रांची: झारखंड पुलिस ने तीन महीने की कड़ी जांच के बाद रांची में हुए स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कश्यप हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि इस गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है. आपको बता दें कि 2 अगस्त 2024 की रात रांची के कांके रिंग रोड पर अनुपम कश्यप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने कई शहरों में छापेमारी की और अपराधियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनुपम कश्यप की हत्या डीजल चोरी करने वाले गिरोह के साथ हुए विवाद के कारण हुई. जानकारी के अनुसार, 2 अगस्त की रात जब अनुपम अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तब डीजल चोरों से उनकी भिड़ंत हो गई थी. इस दौरान चोरों ने उन्हें गोली मार दी. हालांकि, अब तक गिरफ्तार किए गए दो अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस यह भी दावा कर रही है कि उस रात घटनास्थल पर अन्य अपराधी भी मौजूद थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.
2 अगस्त की रात, कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित इंडियन होटल में एक पार्टी हो रही थी, जिसमें सब इंस्पेक्टर अनुपम भी शामिल थे. पार्टी खत्म होने के बाद अनुपम अपने घर के लिए निकल पड़े थे, लेकिन देर रात तक जब वे अपने घर नहीं पहुंचे, तो उनके साथी पवन ने उन्हें फोन किया, लेकिन अनुपम ने कॉल का जवाब नहीं दिया. संशय होने पर पवन ने मोबाइल लोकेशन के जरिए उन्हें ढूंढते हुए संग्रामपुर पहुंचने पर पाया कि अनुपम सड़क किनारे खून से लथपथ पड़े हैं. पवन ने तुरंत उन्हें अपनी कार में अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस मामले में पुलिस ने 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की और 14 से अधिक पार्टी के मेहमानों से भी बयान लिए. पुलिस ने कॉल डिटेल रिकार्ड (CDR) भी निकाले, और साथ ही घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में किसी भी प्रकार के साक्ष्य की तलाश की, लेकिन भारी बारिश ने पुलिस की जांच को बेहद कठिन बना दिया. बारिश के कारण इलाके में साक्ष्य धुल गए, न कोई फिंगर प्रिंट्स मिले और न ही कोई अन्य निशान. इसके बावजूद, रांची पुलिस ने अपनी मेहनत से मामले की गुत्थी को सुलझाया और डीजल चोर गिरोह के अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है, और पुलिस जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले की पूरी जानकारी देने वाली है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.