रांची: संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2023 के परिणाम रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. आज, 15 दिसंबर को हजारों छात्र रांची के नामकुम स्थित झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. इसको लेकर रांची पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर हैं.
बड़ी संख्या में छात्रों के जुटने की संभावना
खुफिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रांची, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, जमशेदपुर, दुमका, सरायकेला, पलामू और गढ़वा सहित विभिन्न जिलों से करीब 4000-5000 छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होने की संभावना है. इस आंदोलन को कई विपक्षी दलों का समर्थन भी मिल रहा है.
पुलिस और प्रशासन ने किए कड़े सुरक्षा इंतजाम
रांची पुलिस ने नामकुम थाना क्षेत्र में JSSC कार्यालय के पास बैरिकेडिंग लगाई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस बल को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा, सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने और प्रदर्शनकारियों पर नजर रखने को कहा गया है. 14 दिसंबर की रात से ही प्रदर्शनकारी छात्रों का रांची पहुंचना शुरू हो गया है. इसको देखते हुए प्रशासन ने सभी थानों और जिले की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है.
आंदोलन की प्रमुख मांगें
प्रदर्शन कर रहे छात्र CGL 2023 के परिणाम को रद्द करने और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की मांग कर रहे हैं. उनका आरोप है कि परीक्षा में अनियमितताएं और गड़बड़ियां हुई हैं, जिससे योग्य छात्रों को नुकसान हुआ है. छात्र संगठनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका आंदोलन जारी रहेगा.