धनबाद: जिले के सिंदरी नगर निगम क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने और लोकसभा चुनाव 2024 को शत् प्रतिशत सुनिश्चित कराने को लेकर स्टूडेंट्स ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. जो कि मदर टेरेसा उच्च विद्यालय रांगामाटी में गठित ईएलसी के स्टूडेंट्स ने बलियापुर BDO के नेतृत्व में निकाली. रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर रांगामाटी RML टाइप, जय माता दी मंदिर होते हुए IM टाइप तक गई. इस दौरान आम मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने की अपील की गई. साथ ही स्वीप पंपलेट, हैंडबील वितरित किए गए. रैली में नोडल पदाधिकारी, विद्यालय के शिक्षक, प्रधानाध्यापक, स्वीप टीम सहित सभी ईएलसी सदस्य ने भाग लिया.

नुक्कड़ नाटक कर मतदान के लिए किया प्रेरित

जागरूकता रैली के समापन के अवसर पर जिले के जय माता दी मंदिर के मैदान में स्टूडेंट्स ने नुक्कड़ नाटक कर मतदान के लिए प्रेरित किया. साथ ही समापन कार्यक्रम में विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्रा खुशनुमा परवीन ने लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका पर सराहनीय वक्तव्य के माध्यम से अपना संबोधन दिया.

Share.
Exit mobile version