रामगढ़ : चितरपुर प्रखण्ड कार्यालय में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों के बीच 395 साईकिल वितरण किया गया. मुख्य अतिथि विधायक सुनीता चौधरी, विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष सुधा देवी, प्रमुख द्रौपदी देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष जकाउल्लाह, विधायक प्रतिनिधि अमृतलाल मुंडा एवं उप प्रमुख अरशद उल्लाह ने संयुक्त रूप से साईकिल वितरण किया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप जलाकर किया. मौके पर विधायक ने कहा कि छात्र अपना लक्ष्य तय करें और आगे बढ़ने के लिए परिश्रम करें. उन्हे हर कदम पर सहयोग मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि छात्राओं को साइकिल मिलने से वे अब समय पर स्कूल पहुंचेगी. बचे हुए इस समय को वे अध्ययन में लगाए. कार्यक्रम का संचालन विशेष शिक्षक पॉवेल कुमार ने किया. अतिथियों का बुके व पौधा देकर स्वागत किया गया. मौके पर सीओ दीपक मिंज, शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी, कल्याण पदाधिकारी रविंद्र कुमार महतो, प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी मो इंशाअल्लाह सहित मुखिया भानुप्रकाश महतो, पंसस शम्भु कुमार, मनरेगा से कुमार विवेक, आजसू नेता दिवाकर नायक, समाजसेवी प्रदीप कुमार, शिक्षिका कविता करमाली, रोजी शोभा मिंज, शिक्षक दिलीप कुमार, अमित यादव, राघेवंन्द्र सिंह, तपेश्वर महली, अंचल, प्रखंड के बड़ा बाबू, कम्प्यूटर ऑपरेटर गणेश महतो आदि मौजूद थे.