गया: बिहार के गया जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में कथित धांधली के आरोप को लेकर छात्रों का उग्र प्रदर्शन हुआ है. इसी क्रम में बुधवार को गया जंक्शन पर छात्रों ने रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर उपद्रव मचाया है. उपद्रवी छात्रों ने पुलिस पर पत्थर बरसाने के बाद कई जगहों पर तोड़फोड़ की. साथ ही एक ट्रेन की बोगी में भी आग लगा दी. गया जंक्शन पर रेलवे ट्रैक पर भगदड़ जैसा माहौल है.
गया जंक्शन पर हंगामा करने के बाद उत्पात करने वाले छात्रों ने करीमगंज के पास पहले से खड़ी ट्रेन को निशाना बनाया और इस दौरान दो ट्रेनों व 3 इंजन में लगाई आग लगा दी. इस आगजनी में ट्रेन की बोगी व इंजन धू-धूकर जलने लगा. इस आगजनी के बाद जिला पुलिस और रेलवे पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर कमान संभाल लिया है. पुलिस बल ने काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया. रेलवे की संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है. वहीं, 3 घंटे से पुलिस व छात्रों के बीच पथराव हुआ.
उग्र छात्रों को रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस को कई राउंड आंसू गैस भी छोड़ने पड़े. साथ ही पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए बल का प्रयोग किया. फिलहाल स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है. वहीं इस पूरे मामले पर गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा कि अभ्यर्थियों की संख्या दस हजार से अधिक है जो हंगामा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को चिन्हित भी किया गया है उनपर आगे कार्रवाई की जाएगी.