धनबाद: टाटा डीएवी स्कूल, जामाडोबा के दसवीं कक्षा के छात्रों ने गुरुवार को लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम का भ्रमण किया. विद्यार्थियों ने यहां बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया और उनके साथ समय बिताया. बच्चों ने स्कूल के प्राचार्य अनुज कुमार मिश्रा के अलावे शिक्षक संजय मिश्रा, धर्मराज,शिक्षिका डालिया बनर्जी, संगीता बनर्जी के मार्गदर्शन में संग्रह किया गया खाद्यान,वस्त्र आदि को वृद्धजनों के लिए आश्रम को समर्पित किया.
बच्चों ने गीत गाकर बुजुर्गों का मनोरंजन किया
साथ ही बच्चों ने बुजुर्गों से हंसी मज़ाक किया और भावपूर्ण गीत गीत गाकर बुजुर्गों का मनोरंजन किया. बच्चों के अलावे वृद्धा आश्रम में रह रही रेखा ने भी भक्ति गीतों से बच्चों व शिक्षक – शिक्षिकाओं को भावविभोर किया. इस दौरान बुजुर्गों ने अपने जीवन के अनुभव भी बच्चों से साझा किए. बुजुर्गों ने बच्चों को अपने बुजुर्गों, माता-पिता और गुरुजनों का हमेसा सम्मान करने के लिये प्रेरित किया. इसके अलावा बच्चों को अपने जीवन में मेहनत करने, नशा न करने, झूठ न बोलने तथा पूरी मेहनत से पढ़ाई करने का आह्वान किया. स्कूल के प्राचार्य अनुज कुमार मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों में नैतिकता और अपने बड़े बुजुर्गों के मान सम्मान की भावना पैदा करने के उद्देश्य से उन्हें वृद्ध आश्रम का भ्रमण कराया गया. उन्होंने कहा स्कूल में सिर्फ बच्चों को किताबी शिक्षा ही नहीं दिए जाती बल्कि उन्हें समाज से जुड़ी गतिविधियों में शामिल करते हुए उनके कर्तव्यों तथा नैतिक संस्कार भी पैदा किए जाते है.
इस मौके पर आश्रम के अध्यक्ष मो नौशाद गद्दी ने कहा कि टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा का एक बेहतरीन प्रयास है. ऐसे कार्यक्रमों के जरिए बच्चों को भावनात्मक रूप से मजबूत किया जा सकता है और उन्हें रिश्तों का महत्व पता चलता है. इस कार्यक्रम के आयोजन में ओंकार मिश्रा एवं डॉ. देवेंद्र शरण का विशेष योगदान रहा.
ये भी पढ़ें: 3 दिन हड़ताल पर रहेंगे धनबाद के डॉक्टर, IMA की बैठक में हुआ फैसला