Joharlive Team
रांची। कोरोनो के कहर से पूरे देश मे महामारी फैली हुई है। पूरे देश मे भय का माहौल बना हुआ है। इसी बीच सी.बी.एस.ई और आई.सी.एस.ई बोर्ड ने अपनी बोर्ड की परीक्षा स्थगित कर दी। कांग्रेस छात्र संगठन एन.एस.यू.आयी के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी एवं शिक्षा मंत्री को ट्विटर एवं मेल के माध्यम से आग्रह किया है कि सी.बी.एस.ई स्कूलों में कक्षा 1 से 9 एवं 11वी के छात्र छात्राओं को अगले क्लास में प्रोमोट किया जाए। जिस तरह की खतरनाक और भयभीत स्तिथि उत्पन हुई है इस माहौल में छात्रों को और टेंशन ना दिया जाए। इंदरजीत सिंह ने कहा कि डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन अपनी कमिटि से डिस्कस कर के छात्र हिट में तुरंत एक फैसला ले। विदित हो कि कई राज्यों में ये फैसला लागू हो चुका है। उसी तरह झारखंड में भी इसे लागू किया जाए।
साथ ही साथ इंदरजीत सिंह ने कहा कि तीन महीने का फीस भी माफ किया जाए। अभी न स्कूल चल रहा न क्लास। पेरेंट्स को भी कुछ राहत दिया जाए। ज्यादातर प्राइवेट स्कूल्स सिर्फ पैसा कमाने के चक्कर मे जान बूझ कर भी छात्रों को फेल कर देते है। अभी इस माहौल में अगर किसी का परिणाम खराब आता है तो उस छात्र की मानसिक स्तिथि में गहरा असर पड़ेगा, इसलिए सभी को पास कर दिया जाए।
इंदरजीत सिंह ने ये भी बताया कि स्कूलों के तरफ से बच्चो को बोर होने से बचाने के लिए घर को ही लर्निंग सेंटर बनाने का निर्देश दिया जाए।