जमशेदपुर : काशीडीह हाई स्कूल की कक्षा 11 और 12वीं के 70 छात्र-छात्राओं ने आईआईटी खड़गपुर का शैक्षणिक दौरा किया. यह दौरा विशेष रूप से विज्ञान के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया गया, ताकि उन्हें इंजीनियरिंग और अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जा सके.

प्रोफेसरों ने बच्चों के सवालों के दिए जवाब

कमलेश ओझा एचओडी कंप्यूटर और लक्ष्मी सिंह वरिष्ठ शिक्षक रसायन विज्ञान ने बच्चों को आईआईटी खड़गपुर तक पहुंचाया और उनका सुरक्षित दौरा सुनिश्चित किया. बताया गया कि ज्यादातर छात्र-छात्राएं 12वीं के बाद अपना करियर चुनते समय भ्रमित रहते हैं. इसलिए उन्हें वास्तविक दुनिया से परिचित कराना जरूरी है. छात्रों ने परिसर का दौरा किया और विभिन्न विभागों के प्रोफेसरों के साथ विभिन्न शोध पत्र आदि देखे.

Share.
Exit mobile version