धनबाद: शुक्रवार को अबिता मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा संचालित नेहरू बाल एकाडेमी, सुशनीलेवा, नागनगर, मेमको मोड, धनबाद में दीप प्रज्वलित कर 22वें स्थापना दिवस का शुभारंभ किया गया. जिसमें विद्यालय के छात्र/छात्राओ के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. विद्यालय के ट्रस्टी लक्ष्मी मंडल, ट्रस्टी फाउंडर मेम्बर राजेश मंडल, जगतू गोप, सुधीर सिंह एवं ट्रस्टीगन तथा स्कूली शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया.

स्कूल के 22 वर्षों की उपलब्धि बच्चों एवं अभिभावको के समक्ष रखा गया. इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय की वार्षिक परीक्षा 2022-23 में वर्गावार नर्सरी से अष्टम वर्ग तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों एवं सर्वोच्च उपस्थिति लाने  वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. पिछले  वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा CBSE 10th में अव्वल टॉप 5 छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया. साथ ही विद्यालय के कुछ छात्र-छात्राओं द्वारा ताइक्वांडो में जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय, तथा अन्तराष्ट्रीय स्तर में भी कई स्वर्ण पदक, हासिल करने वाले छात्रों को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही सामाजिक संस्थान ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल एवं कोषाध्यक्ष आकाश कुमार मंडल को सॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

विद्यालय की 22 वीं स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय ट्रस्ट (अबिता मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट) के द्वारा शुसनिलेवा, भेलाटांड, बगुला, मेमको मोड़ में ग्रामीणों, गरीबों तथा विकलांग लोगो के बीच कंबल वितरण किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट की निर्देशिका लक्ष्मी मंडत, फाउंडर मेम्बर राजेश मंडल, फाउंडर मेंबर जगतू गोप, सपना टुडू, प्राचार्य राजीव मंडल तथा सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं भानुमति मरांडी , अंजली चक्रवर्ती, बिमला पूर्ति, पापिया दे, मीनल श्रीवास्तव, नीरज, राम कुमार, राहुल, हर्ष, साहिना, नीलू पाल, निर्मला ठाकुर, धीरज सिंह, धीरज डेमता, शांतो रीता मोदक ने अपना समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया.

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा : सदन की कार्यवाही 18 दिसंबर तक स्थगित

Share.
Exit mobile version