बोकारोः प्लस टू हाई स्कूल में शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी. इस पिटाई से छात्र का हाथ टूट गया है. इस घटना के बाद शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में छात्र जुटे और शिक्षक के खिलाफ प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की. घटना की सूचना मिलने के बाद सर्किल इंस्पेक्टर पहुंचे और छात्रों को समझाकर शांत कराया. स्कूल के शिक्षक विनीत कुमार झा ने गुरुवार की शाम स्कूल परिसर में खेल रहे छात्र राजकुमार महतो की पिटाई कर दी.
राजकुमार घर पहुंचा तो शरीर पर चोट के निशान के साथ साथ हाथ में सूजन था. इस घटना के बाद दर्जनों छात्रों के साथ साथ अभिभावक पहुंचे और विद्यालय के मेन गेट पर मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. घटना की सूचना मिलने के बाद कसमार थाने की पुलिस पहुंची.
सर्किल इंस्पेक्टर जय गोविंद गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समझाकर शांत कराया गया. उन्होंने कहा कि घायल छात्र का इलाज की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि छात्रों ने एक शिक्षक पर पिटाई का आरोप लगाया है. लेकिन शिक्षक स्कूल में नहीं है. उन्होंने कहा कि छात्र के अभिभावक शिकायत करते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.