रांची: नवरात्रि और दशहरा के बाद झारखंड की राजधानी रांची में छात्रों का आंदोलन एक बार फिर तेज हो सकता है. छात्र नेता इमाम सफी ने बताया कि सोमवार, 14 अक्टूबर को रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में छात्रों की ‘छात्र अदालत’ लगाई जाएगी. इस अदालत में झारखंड के सभी 24 जिलों से लगभग एक लाख छात्र एकत्रित होंगे. छात्रों का मुख्य मुद्दा जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा में कथित अनियमितताएं हैं, जिसके चलते वे परीक्षा रद्द कराकर दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं. इस आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए यह ‘छात्र अदालत’ आयोजित की गई है. छात्रों ने जेएसएससी सीजीएल और अन्य परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे सोमवार को एकजुट होकर चट्टानी एकता का परिचय दें, जैसा कि उन्होंने 26 और 30 सितंबर को किया था.

 

Share.
Exit mobile version