पटना: बिहार के जमुई जिला के सोनो प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय महेश्वरी में एक शिक्षक पर स्कूल के अंदर गांजा पीने का गंभीर आरोप लगा है. विद्यालय के प्रभारी कुशेश्वर कुमार शर्मा पर बच्चों ने न केवल गांजा पीने का, बल्कि अभद्र व्यवहार और अवैध वसूली का भी आरोप लगाया है. कुछ दिन पहले, स्कूल की शिक्षिका सुहानी कुमारी ने कुशेश्वर कुमार शर्मा के खिलाफ चरका पत्थर थाना में शोषण और दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई थी. छात्र मंगल सिंह और दिव्या कुमारी समेत अन्य छात्रों ने भी स्कूल प्रभारी पर नशा करने और गलत कार्य करने का आरोप लगाया है. छात्रों ने स्कूल के कैंपस से प्रतिबंधित गांजे का चिलम बरामद किया है. इसके बाद, छात्रों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और स्कूल प्रभारी का पुतला दहन किया. बच्चों के परिजनों ने शिक्षा पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले पर स्कूल प्रभारी कुशेश्वर कुमार शर्मा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने कार्रवाई की बात कही है.