धनबाद/निरसा। मैथन बीएसके कॉलेज में परीक्षा सीट नहीं मिलने के कारण सेमेस्टर वन के छात्र एवं उनके अभिभावकों ने मुख्य गेट पर कॉलेज के कर्मियों से उलझ गए। जिससे काफी हंगामा होने लगी।
कॉलेज प्राचार्य डॉ कौशल कुमार ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। छात्रों ने बताया कि बीएसके कॉलेज मैथन में केएसजीएम कॉलेज का प्रथम सत्र के छात्रों का एग्जामिनेशन सेंटर होने के बावजूद बैठने के लिए सीट नहीं मिल पा रही थी। साथ ही गेट पर ड्यूटी पर तैनात कर्मी से पूछने पर सही जबाब नहीं दे रहे थे। उस कर्मी का व्यवहार सही नहीं था। वे अभिभावकों और बच्चों को फटकार लगा रहे थे।
बाद में कॉलेज के प्राचार्य डॉ कौशल कुमार ने सभी छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए व्यवस्था कराया तब जाकर के मामला शांत हुआ। बता दें कि बीएसके कॉलेज में केएसजीएम कॉलेज का प्रथम सत्र के 1261 छात्रों का परीक्षा केंद्र बना गया है। पहले ही दिन बवाल हुआ हालांकि कॉलेज प्रबंधन के सूझबूझ से मामला बिगड़ने से रूका और बाद में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई।