Joharlive Team
रांची। झामुमो छात्र युवा नेता अमन तिवारी ने नए साल की शुरुवात रिक्शा चालकों, रोड पर बैठे जरूरतमंदों, दिव्यागों के बीच कम्बल का वितरण करके किया। गौरतलब है कि अमन तिवारी पिछले कई वर्षो से छात्रहीत एवम् सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।