गिरिडीह : दोदलो गांव के छात्र राकेश कुमार ने घर में फांसी लगा ली. घटना की सूचना पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मृतक छात्र के घर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. उपप्रमुख हरेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों के मुताबिक मृतक राकेश स्कूल गया था, जहां एसेंबली के दौरान स्कूल फीस को लेकर उसे प्रताड़ित किया गया था. इसके बाद घर आकर उसने खुदकुशी कर ली. इस घटना से परिजनों में आक्रोश है.
परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
बताया जाता है कि छात्र ने स्कूल से लौटने के कुछ घंटे बाद कमरे को बंद कर लिया और रस्सी के सहारे फांसी लगा ली. इधर, परिजन जब छात्र राकेश को खोजने कमरे में गये, तो कमरे का दरवाजा को तोड़ कर अंदर घुसे. उन्होंने देखा कि छात्र राकेश का शव लटका हुआ है. घर में मातम पसरा है.
मृतक राकेश बगोदर-सरिया रोड में संचालित नेहरु पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. परिजनों का आरोप है कि स्कूल फीस को लेकर मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित किया गया है. विद्यालय के प्रिंसिपल नागेशवर महतो और उनका भाई ओम प्रकाश महतो द्वारा स्कूल में प्रार्थना के समय मारपीट की गयी थी. यही वजह है कि स्कूल से घर लौटते ही उसने कमरे में फांसी लगा ली.