कोटा : कोटा शहर में फिर एक छात्रा ने आत्महत्या कर लिया है. बोरखेड़ा निवासी छात्रा एक कोचिंग सेंटर से जेईई की ऑनलाइन तैयारी कर रही थी. जिस छात्रा ने अपनी जान दी है उसका 2 दिनों बाद ही JEE Mains का एग्जाम था. छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने एग्जाम के दबाव का जिक्र किया है. जान देने से पहले छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा है, मम्मी-पापा मैं JEE नहीं कर सकती इसलिए सुसाइड कर रही हूं, मैं सबसे खराब बेटी हूं, सॉरी मम्मी पापा यही आखिरी विकल्प है.

कोटा के एक कोचिंग में JEE Mains की तैयारी कर रही छात्रा ने अपने ही घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया है. छात्रा का 31 जनवरी को एग्जाम था. जानकारी के मुताबिक कोचिंग का कोर्स खत्म होने के बाद वो घर से ही परीक्षा की तैयारी कर रही थी.

पुलिस की मानें तो बोरखेड़ा क्षेत्र के शिव विहार निवासी छात्रा निहारिका (18) ने सोमवार की सुबह अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. छात्रा अपने कमरे में संदिग्ध हालत में मिली. परिजन उसे एमबीएस अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक से उसे मृ़त घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें: बेरमो जिला की मांग को लेकर सड़क पर उतरे गोमिया विधायक, NH-23 जाम

 

Share.
Exit mobile version