बोकारो : बीएसएल के सेक्टर 11 डी के स्कूल के स्टूडेंट्स को सेक्टर 8 बी में ट्रांसफर किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर छात्रों और अभिभावकों में काफी उबाल है. छात्र और अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के इस रवैये के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है. छात्रों का कहना है कि हम साधारण एवं गरीब तबके से आने वाले लोग हैं. इसलिए सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं. अगर अमीर होते तो प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे होते. अगर हमारा स्कूल ट्रांसफर सेक्टर 11 डी से 8 बी में हो गया तो हमें आने-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करनी होगी. छात्रों ने यह भी कहा कि जिस स्कूल में उन्हें शिफ्ट करने की बात कही जा रही है वहां खटाल भी है. उन्होंने साफ कहा कि वे किसी कीमत पर शिफ्टिंग नहीं होने देंगे. इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा.