औरंगाबाद : दुर्गाष्टमी के दिन हुई एक दर्दनाक घटना में, राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 19 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के घोरहत मोड के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने 13 वर्षीय छात्र प्रिंस कुमार को रौंद दिया. प्रिंस, जो छठी कक्षा का छात्र था, अपने घर से पैदल कोचिंग जा रहा था जब यह घटना हुई. कार की टक्कर के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद कार सड़क किनारे पलट गई, और चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल प्रिंस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर किया. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही प्रिंस की मौत हो गई.
बता दें कि प्रिंस के पिता एक राजमिस्त्री हैं, और वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. घटना के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मदनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.