JoharLive Team

गिरिडीह : जिले के देवरी थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय जमडीहा परिसर स्थित अर्द्धनिर्मित जल सोख्ता में डूबने से पहली कक्षा के छह वर्षीय छात्र सुमन कुमार की मंगलवार सुबह मौत हो गयी है। छात्र गांव के ही गुडू वर्मा का पुत्र था। उसकी मौत की खबर गांव में पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गये और स्कूल प्रधानाध्यापक हरिशंकर देव सहित सभी शिक्षकों को बंधक बना लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षकों पर हमला करने पर उतारू उग्र भीड़ को नियंत्रित किया।

बताया गया कि छात्र सुमन कुमार सुबह लगभग आठ बजे स्कूल गया था लेकिन स्कूल से उसकी मौत की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही गांव के लोग स्कूल की तरफ दौड़ पड़े। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक हरिशंकर देव सहित सभी शिक्षकों को बंधक बना लिया है। ग्रामीण काफी उग्र थे और शिक्षकों पर हमला करने पर भी उतारू थे। सूचना पाते ही देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों को अपनी सुरक्षा के घेरे में ले लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षकों की लापरवाही से छात्र की मौत हुई है। जल सोख्ता के नाम पर छह महीने से गड्ढा बनाकर छोड़ दिया गया था। इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने बताया कि एक महीने पहले ही जल संचयन के लिये गड्ढा बनाया गया था। मिस्त्री नहीं मिलने के कारण जल सोख्ता पूरी तरह से नहीं बनाया जा सका है।

Share.
Exit mobile version