रांची : प्रतियोगी परीक्षाओं में नियुक्ति के नाम पर विद्यार्थियों से लगातार ठगी हो रही है. इसको लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) को भी सूचना मिल रही है. आयोग ने इसे गंभीरता से लिया है. आयोग ने परीक्षार्थियों को इस तरह की ठगी से बचने की सलाह दी है. इस संबंध में आयोग ने सूचना जारी कर दी है.
क्या है सूचना में
सूचना में कहा गया है कि ऐसी अफवाह सुनने को मिली है कि कुछ तत्व प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने वाले विभिन्न आयोगों और संगठनों के परीक्षार्थियों को नियुक्ति के नाम पर अपना शिकार बना रहे हैं. विद्यार्थियों से उनके एडमिट कार्ड सहित मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र और धोखाधड़ी से पैसे भी ठग ले रहे हैं, ऐसे में आयोग के परीक्षार्थी और उनके अभिभावक सचेत रहें.
आवेदन से लेकर रिजल्ट तक की प्रक्रिया एजेंसियों के माध्यम से
जेएसएससी की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने से लेकर रिजल्ट तैयार करने तक की सारी प्रक्रिया अनुभव आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से करायी जाती है. किस परीक्षा केंद्र पर किस विषय की परीक्षा होगी? किस परीक्षार्थी का कौन सा सेंटर होग? परीक्षा प्रश्नों कौन सा सेंटर होगा ? परीक्षा प्रश्नों के चयन का एक्सपर्ट कौन होगा? प्रश्न कौन सा होगा और उनका उत्तर क्या होगा सहित अन्य बिंदुओं तथा परीक्षा की समाप्ति तक कोई भी जानकारी आयोग के पदाधिकारी और कर्मों को नहीं होती.
…तो आयोग को दें जानकारी
अगर कोई आयोग या आउटसोर्सिंग एजेंसी के नाम पर मदद करने के नाम पर सर्टिफिकेट या पैसे की मांग करे तो आयोग को जानकारी दें. आयोग के ई-मेल पर विस्तृत जानकारी के साथ शिकायत भेजें, ताकि धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ एफआईआर के साथ-साथ जरूरी कदम उठाये जा सकें.
इसे भी पढ़ें: बिरसा मुंडा के बहाने ट्राइबल गोलबंदी पर लगी भाजपा!