रांची : हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करनेवाली छात्रा ने लालपुर थाना के दारोगा शशांक कुमार (2018 बैच) पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में लालपुर थाना में ही उसने उक्त दारोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
लालपुर पुलिस ने एसएसपी को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद एसएसपी किशोर कौशल ने दारोगा शशांक कुमार को सस्पेंड कर दिया है.