Share Market Today : शेयर बाजार ने आज शुक्रवार (27 दिसंबर) को एशियाई बाजारों में तेजी के बीच मजबूती के साथ शुरुआत की. बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स में इस दिन शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई.
बीएसई सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त के साथ 78,607.62 पर खुला, और खुलते ही यह 300 अंकों की तेजी के साथ 78,783.96 तक पहुंच गया. सुबह 9:25 बजे सेंसेक्स 242.78 अंक या 0.31% की बढ़त लेकर 78,715.26 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी50 भी 23,801.40 अंक पर खुला और 92.35 अंक या 0.39% की मजबूती लेकर 23,842.55 पर ट्रेड कर रहा था.
विशेषज्ञों का कहना है कि साल 2024 के अंत में बड़े ट्रिगर्स की कमी के कारण शेयर बाजार में आज वृद्धि देखी जा रही है. निवेशक दिसंबर तिमाही के कंपनी नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, जो बाजार के लिए अगला बड़ा कारक हो सकते हैं.
कल कैसा था बाजार प्रदर्शन
बीते हुए कल गुरुवार को बाजार में मिश्रित रुख देखा गया. बीएसई सेंसेक्स 78,472.48 पर सपाट बंद हुआ, जबकि निफ्टी 22 अंक या 0.10% बढ़कर 23,750.20 पर बंद हुआ. निफ्टी 50 पिछले सप्ताह 5% गिरने के बाद इस सप्ताह अब तक 0.7% चढ़ चुका है.
विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी
विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) ने लगातार आठवें सत्र में भारतीय शेयरों में बिकवाली की और 23.77 अरब रुपये के शेयर बेचे. विश्लेषकों का मानना है कि पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद घरेलू शेयर राहत की सांस ले रहे हैं, और निफ्टी50 अपने 200-दिवसीय मूविंग एवरेज के आसपास कारोबार कर रहा है.
Also Read: इजरायली हमले में बाल-बाल बचे WHO चीफ, बंदियों की रिहाई पर बातचीत करने गए थे यमन