रांची: श्रावणी मेला के दौरान पहाड़ी मंदिर रांची में विधि व्यवस्था-संधारण हेतु डीसी और एसएसपी रांची ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जिसके तहत पूरे श्रावण माह के लिए विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की पालीवार प्रतिनियुक्ति की गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. पहाड़ी मंदिर परिसर में श्रावणी मेला के दौरान कुल 44 स्थानों पर सुबह 3 बजे से भीड़ समाप्ति के लिए मैजिस्ट्रेट और पुलिस तैनात रहेगी. इसके अलावा श्रावण माह के प्रत्येक रविवार की रात्रि से सोमवार तक और श्रावण पूर्णिमा के लिए मंदिर परिसर एवं शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर भी मैजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहेंगे. इतना ही नहीं पहाड़ी मंदिर परिसर में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.

ये भी है आदेश

  • मंदिर प्रवेश द्वार के इर्द-गिर्द किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो इसे सुनिश्चित करने को कहा गया है.
  • असामाजिक तत्व/मनचले/छिनतई/पॉकेटमारी जैसे गतिविधि करने वाले व्यक्ति पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया गया है और इस प्रकार की हरकत किए जाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है.
  • श्रावण माह के दौरान पहाड़ी मंदिर के पास चिकित्सा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों एवं सहकर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने आदेश सिविल सर्जन, रांची को दिया गया है.
  • अग्निशमन एवं यातायात व्यवस्था को लेकर भी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.
  • पेयजल, साफ-सफाई एवं शौचालय की व्यवस्था के लिए अपर नगर आयुक्त, नगर निगम से व्यवस्था का आग्रह किया गया है.
  • अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची उत्कर्ष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक नगर रांची राजकुमार मेहता श्रावणी मेला 2024 के अवसर पर विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे.
Share.
Exit mobile version