रांची। नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठनाें की ओर से आहूत झारखंड बंद को लेकर समर्थक सुबह-सुबह सड़क पर छिट-पुट की संख्या में उतरे है। मोरहाबादी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को बंद समर्थकों द्वारा बंद कराया जा रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली। फिर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और बंद समर्थकों को खदेड़ा है। एसएसपी किशोर कौशल खुद सुबह से बंदी पर नजर बनाए हुए है। वायरलेस पर पुलिस पदाधिकारी को दिशा-निर्देश भी दे रहे है।

शहर में 800 अतिरिक्त जवान तैनात
बंदी को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीसीआर और पेट्राेलिंग गाड़ी काे लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है। बंद के दाैरान सुरक्षा में कहीं काेई चूक ना हाे, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। यही वजह है कि 20 इंस्पेक्टर और 250 दराेगा के अलावा 800 अतिरिक्त जवानाें की तैनाती की गई है। संवेदनशील जगहाें काे चिन्हित कर विशेष फाेकस किया जा रहा है। सभी थाना प्रभारियाें काे भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है। पूरी सुरक्षा की माॅनिटरिंग एसएसपी किशाेर काैशल खूद कर रहे हैं और पुलिस पदाधिकारियाें काे लगातार दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

रिजर्व में रहेगी 4 क्यूआरटी, थानाें में रहेंगे माैजूद
ऐहतियात के ताैर पर 4 क्यूआरटी काे रिजर्व में रखा गया है। क्यूआरटी काे शहर के थानाें में रखा जाएगा ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत उसका इस्तेमाल किया जा सके। बंद के दाैरान अनियंत्रित हाेकर उपद्रव करने की स्थिति उत्पन्न हाेते ही क्यूआरटी टीम माेर्चा संभालेगी और इसे नियंत्रित करेगी। इसके अलावा आईआरबी की 2 टीम, जैप एक और जैप 10 की एक-एक टीम, रैप, सैप और जिला बल के जवान तैनात रहेंगे।

बंद की पूर्व संध्या पर निकाला मशाल जुलूस, एक घंटे तक मेन राेड में लगा जाम
बंद की पूर्व संध्या पर छात्र संगठनाें ने मशाल जुलूस निकाला। इस दाैरान नारेबाजी करते हुए झारखंड बंद का आह्वान किया और राज्य सरकार से नियाेजन नीति वापस लेने की मांग की। छात्र नेता जयपाल सिंह स्टेडियम से मशाल जुलूस लेकर शहीद चाैक हाेते हुए अलबर्ट एक्का चाैक पहुंचे। वहां सरकार विराेधी नारे लगाते हुए नियाेजन नीति काे वापस लेने की मांग की। मशाल जुलूस निकाले जाने के बाद से एक घंटे तक शहीद चाैक से कचहरी चाैक, अलबर्ट एक्का चाैक से रतन पीपी चाैक और अलबर्ट एक्का चाैक से प्लाजा चाैक तक जाम की स्थिति बनी रही। गाड़ियाें की कतार लग गई। वाहन सवार ब्रांच राेड से निकलने का प्रयास करते रहे लेकिन वहां भी जाम की स्थिति बनी हुई थी।

Share.
Exit mobile version