रांची : झारखंड समेत देशभर में आज बकरीद का त्यौहार मनाया जा रहा है. मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की जा रही है. त्योहार को लेकर राजधानी रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही रांची पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है. रांची में सभी संवेदनशील जगहों पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है. इसके अलावा झारखंड पुलिस के रैप, जैप, आईआरबी के जवानों को भी राजधानी में तैनात किया गया है. क्विक रिस्पांस टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है. अगर कहीं से भी आपातकालीन व्यवस्था करनी होगी तो दस्ता तुरंत वहां मूव करेगा.

अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल खुद शहर की निगरानी कर रहे हैं. रांची की सभी मस्जिदों और ईदगाहों पर सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है और अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है. हुड़दंगियों के लिए रांची पुलिस तैयार है. उन्होंने लोगों से इस त्योहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की.

Share.
Exit mobile version