रांची: भाजपा की युवा आक्रोश रैली के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. मोरहाबादी मैदान के चारों ओर कंटीलें तारों से बैरिकेडिंग की गई है. वहीं मैदान के चारों ओर से सड़कों को बंद किया जा रहा है. एसडीओ उत्कर्ष कुमार, सिटी डीएसपी, लालपुर थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिंह ने देर शाम मोरहाबादी मैदान का निरीक्षण किया. एसडीओ ने मोरहाबादी मैदान के हर एक प्वाइंट को बंद करने का निर्देश दिया है. वहीं, सुरक्षा के दृष्टिकोण से दो हजार जवानों को तैनात किया गया है. ये जवान शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे.
सीएम आवास सुरक्षा घेरे में
रैली को लेकर मुख्यमंत्री आवास के चारों तरफ फोर्स की तैनाती की गई है. सीएम आवास के आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा शुक्रवार को भाजपा की युवा आक्रोश रैली को लेकर खुद मॉनिटरिंग कर रहे है. सिटी एसपी राजकुमार मेहता समेत जिले के तमाम डीएसपी और थाना प्रभारी के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिए गए है.