रांची: इस बार रांची में छठ पूजा के मौके पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. रांची पुलिस ने मुख्य छठ घाटों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन कैमरों का उपयोग करने का फैसला लिया है. इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए 1000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. मुख्य छठ घाटों पर पुलिस के साथ-साथ बाइक दस्ते और गोताखोरों की टीम भी तैनात की जाएगी. रांची पुलिस ने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम भी विशेष रूप से तैनात की गई है. एनडीआरएफ के टीम कमांडर रणविजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें कांके डैम में टीम तैनात करने का निर्देश दिया गया है, जहां चार बोट गोताखोरों के साथ तैयार रहेंगे. आवश्यकता पड़ने पर कांके डैम से टीम को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा.
इसके अलावा, रांची पुलिस के अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के प्रमुख छठ घाटों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. प्रमुख छठ घाटों में धुर्वा डैम, बड़ा तालाब, हटनिया तालाब, कांके डैम, चडरी तालाब और जुमार नदी शामिल हैं. इन स्थानों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा, अन्य तालाबों पर भी थाना स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.