रामगढ़ : सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र की गिद्दी ए कॉलोनी में बिजली-पानी काटने पहुंची प्रबंधक की टीम का स्थानीय लोगों व यूनियन के नेताओं ने जोरदार विरोध कर दिया. मामला बिगड़ता देख प्रबंधन की टीम वहां से निकलने में ही अपनी भलाई समझी. इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी कर दी और प्रबंधन पर तानाशाही रवैया अपनाने का गंभीर आरोप लगाया गया.
जाते-जाते अधिकारियों को चेतावनी
मौके से लौटते अधिकारियों को रोक कर सभी यूनियन नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि अरगड्डा महाप्रबंधक के तानाशाही रवैये के कारण क्षेत्र में सामाजिक शांति एवं औद्योगिक शांति का माहौल बिगड़ रहा है. महाप्रबाधक अड़े हुए हैं हम सभी नेता आग्रह करते है कि अब ये कार्रवाई बंद करें नहीं तो यदि हम नेता गण बीच से हट जाएंगे और आम जनता के भारी रोष का सामना करना पड़ेगा. ऐसी स्थिति में कोई अप्रिय घटना के लिए सिर्फ प्रबंधन जिम्मेवार होगा.
श्रमिक संगठनों की कल बुलाई बैठक
साथ ही श्रमिक नेता पुरुषोत्तम पांडे ने जानकारी दी कि बिजली पानी काटो अभियान एवं महाप्रबंधक के तानाशाही रुख से उत्पन्न हालात को लेकर 22 सितंबर को गिद्दी दुर्गा मंडप में इस क्षेत्र में कार्यरत सभी श्रमिक संगठनों की बैठक आहूत की गई है, जिसमे प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी. सभी मजदूर संगठन के क्षेत्रीय सचिव, अध्यक्ष और सभी सम्मानित नेता उपस्थित होंगे, जहां से क्षेत्रीय प्रबंधन के खिलाफ उलगुलान कर इनके होश ठिकाने लगाने का कार्य किया जाएगा.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र की हर कॉलोनी में विरोध के बावजूद अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन गिद्दी ए कॉलोनी में बिजली-पानी काटने की नियत से कार्मिक प्रबंधक मनीष अम्बाष्टा के नेतृत्व में गिद्दी कार्मिक प्रबंधक, सुरक्षा विभाग के भैया लाल, अख्तर, रंजीत, बिजली विभाग के राजकुमार यादव, मनोज मंडल, डाले व कार्मिक बिभाग के विजय पासवान अन्य कई कर्मियों को लेकर दल-बल के साथ पहुंचे थे, जहां मौजूद श्रमिक संगठन के नेता पुरुषोत्तम पाण्डेय, अरुण कुमार सिंह, गौतम बनर्जी, गुड्डू यादव, जन्मजय सिंह, धनेश्वर तुरी, रवींद्र सिंह के साथ-साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता उदय सिंह, चंदन सिंह, विकास सिंह, राजेश सिंह, संजय सिंह, संजय चस्मा, दीपक झा, छोटू प्रजापति ने जमकर नारेबाजी कर विरोध कर दिया. माहौल बिगड़ता देख सभी अधिकारी वहां से निकल लिये.