गुवाहाटी: असम पुलिस ने राज्य में बाल विवाह के खिलाफ तीसरे चरण का अभियान चलाते हुए एक ही रात में 416 लोगों को गिरफ्तार किया और 335 मामले दर्ज किए. यह कार्रवाई मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा राज्यभर में बाल विवाह विरोधी अभियान को फिर से शुरू करने की घोषणा के बाद की गई. शनिवार रात से असम पुलिस ने सादिया से लेकर धुबरी तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में अभियान चलाया. बाल विवाह के सिलसिले में 416 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 335 मामले दर्ज किए गए. मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई की जानकारी दी और कहा कि असम की लड़ाई बाल विवाह के खिलाफ जारी है. उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार लोगों को अदालत में पेश किया जाएगा और राज्य सरकार इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए लगातार कड़े कदम उठाती रहेगी.
बाल विवाह में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की सूची में धुबरी, होजई और गोवालपारा जिलों से प्रमुख गिरफ्तारी शामिल हैं. धुबरी सदर थाना क्षेत्र में 17, गोलकगंज में 10, गौरीपुर में 13, और होजई में 15 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इसके अलावा, गोवालपारा जिले में भी 20 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि असम सरकार ने फरवरी 2023 में बाल विवाह के खिलाफ अभियान की शुरुआत की थी, जिसके बाद 3,483 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस अभियान के दूसरे चरण में अक्टूबर 2023 में भी 900 से अधिक आरोपियों को पकड़ा गया था.