रांची : ‘सशक्त सेना, समृद्ध भारत’ प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया. उन्होंने पूर्वी कमान को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी हमारे सेना के समर्पण, शहादत और देश सेवा का प्रतीक है. उन्होंने प्रदर्शनी को युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताते हुए कहा कि हमारी सेना विषम परिस्थितियों में भी देश की सेवा करती है. उन्होंने याद दिलाया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि भारत सिर्फ भूमि का टुकड़ा नहीं है, बल्कि यह एक वंदन और अभिनंदन की भूमि है.
दुनिया की बेहतरीन सेना
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि यह रांची के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. उन्होंने भारतीय सेना को दुनिया की सबसे बेहतरीन सेना बताया. साथ ही कहा कि सीमा की रक्षा के जज्बे को सलाम. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से आम लोगों को सेना के शौर्य और उपकरणों से परिचित कराने का अद्भुत अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के बाद भारत अब 85 देशों को अस्त्र-शस्त्र निर्यात कर रहा है.
अत्याधुनिक सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी
प्रदर्शनी में लेफ्टिनेंट जनरल राम चंद्र तिवारी, पूर्वी कमान ने राज्यपाल और रक्षा राज्य मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया. इसके बाद अतिथियों ने विभिन्न प्रदर्शनियों का दौरा किया. प्रदर्शनी में भारतीय सैन्य बलों और नागरिकों के बीच बंधन को मजबूत करने का प्रयास किया गया है, जिसमें अत्याधुनिक सैन्य हथियारों और उपकरणों की प्रदर्शनी शामिल है. प्रदर्शनी में दर्शकों को आधुनिक सैन्य वाहनों, वायुसेना के लड़ाकू फ्री फॉल प्रदर्शन, इन्फैंट्री सैनिकों के लड़ाकू सिमुलेशन और सैन्य ड्रोनों की विस्तृत श्रृंखला लगाई गई है. विशेष स्टॉल्स में नाइट विजन डिवाइस, हथियार प्रशिक्षण सिमुलेटर और हॉट एयर बैलून की सवारी जैसे आकर्षण का केंद्र बने हुए है. माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट फ्लाईपास्ट और डेयरडेविल्स आर्मी मोटरसाइकिल टीम के स्टंट ने लोगों को रोमांचित किया.
प्रदर्शनी में पूर्वी कमान और कारगिल युद्ध की विरासत, सहायता अभिया और संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में भारतीय सैन्य बलों के योगदान को भी दर्शाया गया. भारतीय वायु सेना और नौसेना ने भी सूचनात्मक स्टॉल्स लगाए जो छात्रों को सैन्य बल में करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.