रांची : एमजीएम जमशेदपुर में डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना की रिम्स कड़ी निंदा करता है. इसे लेकर राज्य भर के डॉक्टरों ने हड़ताल की घोषणा कर दी है. शुक्रवार को डॉक्टरों की हड़ताल सुबह 6:00 बजे से शुरू हो गई है. लेकिन रिम्स के डॉक्टर इस हड़ताल से दूर हैं. गुरुवार को निदेशक रिम्स रांची की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें डीन, चिकित्सा अधीक्षक, उपाधीक्षक एवं सभी विभाग के विभागध्यक्ष शामिल हुए थे. इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मरीजों के हित को देखते हुए अस्पताल की व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहेगी.

क्या है मामला

बता दें कि एमजीएम अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना के बाद से लगातार विरोध हो रहा है. एमजीएम में डॉक्टर तीन दिनों से हड़ताल पर हैं. अब उनके समर्थन में आईएमए झारखंड और झासा भी उतर आया है. इसी के तहत इमरजेंसी सेवा को छोड़कर डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है.

Share.
Exit mobile version