धनबाद : जिले के सबसे बड़े अस्पताल SNMMCH में सफाईकर्मियों का तीसरे दिन भी हड़ताल जारी है. जिसके कारण अस्पताल में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मरीज और उनके परिजनों को गंदगी के कारण काफी परेशानी हो रही है. हड़ताल के कारण अस्पताल परिषद की हालत पूरी तरह से निंदनीय है.
बता दें कि सफाई कर्मी अपनी वेतन की बढ़ोतरी मांग को लेकर पिछले तीन दिन पहले हड़ताल पर चले गए थे. वहीं मरीजो का कहना है कि उन्हें इस गंदगी और बदबू में रहने को विवश होना पड़ रहा है. चारों तरफ गंदगी और बदबू से जीना मुहाल हो गया है. अब स्थिति यह है कि लोग खुद से साफ सफाई करने को विवश है
हड़ताल के तीसरे दिन अस्पताल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग प्रबंधन वा सफाई कर्मियों के बीच वार्ता की गई. जो की विफल हो रहा. वहीं सफाईकर्मी अपनी न्यूनतम मजदूरी प्रति माह 9000 की मांग पर अड़े हैं. अगर ऐसे में कोई विकल्प नहीं निकल पाता है तो आने वाले दिनों में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल की स्थिति और भी भयावह हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें: जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने किया बस स्टैंड का निरिक्षण, शौचालय बनाने की मांग