रांची: रांची नगर निगम के सफाईकर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन वार्ता के साथ खत्म हो गई. निगम के अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद सफाई कर्मचारी मंगलवार से काम पर लौट गए. कुछ देर में गाड़ियां वार्डों में कूड़े का उठाव करने के लिए निकल गई.
बता दें कि मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी हड़ताल के कारण लोगों के घरों से कूड़े का उठाव नहीं हुआ. नगर निगम के 2300 से अधिक सफाईकर्मी, वाहन चालक, सुपरवाइजर, जोनल सुपरवाइजर व अन्य कर्मचारियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी. इसके बाद पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ठप हो गई. शहर के करीब 2.25 लाख घरों से कूड़े का उठाव नहीं हुआ. मोहल्लों में कूड़ा उठाने वाले वाहन नहीं गए. जिससे कि लोगों ने सड़क व नालियों में ही कूड़े का ढेर लगा दिया. शहर के 53 वार्ड की सड़कों पर 600 मीट्रिक टनसे अधिक कचरा फैला रहा. किसी भी क्षेत्र में न नालियों और न ही सड़कों की सफाई हुई. जबकि पूरे शहर में स्वीपिंग भी नहीं हुई. वहीं, हड़ताल के कारण शहर के ड्राई जोन वाले इलाके में जलापूर्ति भी नहीं हुई.