रांची: अपनी मांगों को लेकर झारखंड के पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक पिछले 155 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन और मंत्री आवास का घेराव कर रहे हैं. वहीं, जिलावार रोटेशन बनाकर राजभवन के समक्ष धरना भी दे रहे हैं. शुक्रवार को उनके अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का 155वां दिन है. राज्य के पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. 9 दिसंबर को राजभवन धरनास्थल से अल्बर्ट एक्का चौक तक विशाल मशाल जुलूस निकालने का फैसला किया है. वहीं, सरकार को चेतावनी भी दी है कि 15 दिसंबर से पहले अगर पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों की मांगें नहीं मानती है या मुख्यमंत्री उनसे वार्ता नहीं करते हैं तो विधानसभा के शीतकालीन सत्र का घेराव किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः एमपी में सीएम के चुनाव के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त, राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा भी पर्यवेक्षकों की टीम में
झारखंड राज्य पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश सचिव युगल किशोर प्रसाद ने बताया कि पिछले 154 दिनों में सत्ताधारी दलों के कार्यालय घेराव, मंत्रियों के आवास का घेराव, नंग-धड़ंग प्रदर्शन सहित कई कार्यक्रम चलाया लेकिन उसका कोई असर सरकार या अधिकारियों पर नहीं पड़ा. सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन को अब आंदोलन को तेज करने का फैसला लिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः तेलंगाना के पूर्व सीएम कल्याण कुमार हॉस्पिटल में एडमिट
पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि विभागीय मंत्री आलमगीर आलम के द्वारा बार-बार सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है. संघ की मांगों पर कोई ठोस पहल सरकार के द्वारा अभी तक शुरू भी नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि अनिश्चितकालीन आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगें मान नही लेती. गुरुवार को राजभवन के समक्ष प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, मो. वारिश, सतीश कुमार, संदीप कुमार, उदय शंकर, सुमित, शकील अहमद, तस्लीम अंसारी, अब्दुर, अकबर, पवन, दिलीप, धर्मवीर, गौतम, अजय, बबलू, चंपा, बिरसा, संतोष, प्रभात सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.