रांची: कई दिनों से चल रही सहायक पुलिसकर्मियों आंदोलन जारी है. छह सदस्यीय विधायकों के साथ सहायक पुलिसकर्मियों की बैठक के बाद कई मांगों पर सहमति बनी है. जिसमें मानदेय, मेडिक्लेम और सामान्य दुर्घटना मृत्यु की राशि में बढ़ोतरी की गई है. वहीं सहायक पुलिसकर्मियों के मानदेय में तीस फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. सामान्य दुर्घटना में मृत्यु होने पर दो लाख की जगह चार लाख मुआवजा मिलेगा. मेडिक्लेम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दी गई है. बता दें कि रांची के मोरहाबादी मैदान में दो जुलाई से चल रही सहायक पुलिसकर्मियों की हड़ताल चल रही थी. झारखंड के विधायकों की छह सदस्यीय टीम ने सर्किट हाउस में सहायक पुलिसकर्मियों के प्रतिनिधि के साथ लंबी बातचीत की. इसके बाद एक साल का कार्य विस्तार समेत अन्य मांगों पर सहमति बन गई है. इसके अलावा मातृत्व अवकाश भी दिया जाएगा.