देवघर: 108 एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है. इस कारण कर्मचारियों ने अनिश्तिकालीन हड़ताल कर दी. इससे मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. 108 नंबर पर कॉल करने के बाद भी मरीजों को एंबुलेंस नहीं मिल रहा है. बता दें कि बकाया वेतन की मांग को लेकर सारे कर्मी सीएस ऑफिस के समक्ष धरना पर बैठ गए हैं. कर्मचारियों का कहना है कि 108 एंबुलेंस के तहत इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (एमटी) और चालक के रूप में कार्यरत कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. 24 घंटे सेवा देने के बावजूद आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी द्वारा कर्मचारियों को न तो जॉइनिंग लेटर दिया गया है, न ही पीएफ और ईएसआईसी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. न्यूनतम वेतन से कम स्टाइपेंड दिया जा रहा है. कर्मचारियों की मांग की है कि वेतन सीधे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनआरएचएम से दिया जाए.

 

Share.
Exit mobile version