रांची: झारखंड में ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कोरोना जांच को लेकर विशेष सख्ती बरती जा रही है. जो भी यात्री एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं उन्हें अनाउंसमेंट के जरिए से कोरोना से सतर्क रहने की अपील की जा रही है.
इसके अलावा बाहर से आने वाले यात्रियों को वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाण पत्र भी देखा जा रहा है. जिस यात्री के पास प्रमाण पत्र नहीं है उन्हें रोक कर एयरपोर्ट पर ही कोरोना की जांच की जा रही है.एयरपोर्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट देवी प्रसाद मुखर्जी ने बताया कि जो भी यात्री दूसरे देशों से आ रहे हैं उनका एंटीजेन टेस्ट किया जा रहा है.
इसके अलावा उनका रजिस्ट्रेशन कर उन्हें होम क्वारंटाइन की नसीहत दी जा रही है. उन्होंने बताया कि नई गाइडलाइन के अनुसार जो भी यात्री हाई रिस्क देश से भारत पहुंच रहे हैं या फिर दिल्ली से सीधे रांची आ रहे हैं वैसे यात्रियों की एंटीजेन जांच की जा रही है और आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए उनका रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से किया जा रहा है. वहीं, जो लोग हाई रिस्क देश से नहीं आ रहे हैं और वह वाया दिल्ली होते हुए रांची पहुंच रहे हैं वैसे लोगों की भी इंट्री की जा रही है, ताकि जिला प्रशासन उनपर नजर रख सके.
एयरपोर्ट पर की जा रही कोरोना जांच
मजिस्ट्रेट देवी प्रसाद मुखर्जी ने बताया कि जो भी यात्री दिल्ली से पहुंच रहे हैं और वह उसी दिन की कोविड टेस्ट करा कर रांची पहुंच रहे हैं उन्हें जाने दिया जा रहा है. लेकिन जो यात्री 24 घंटे पहले की रिपोर्ट लेकर आ रहे हैं उनकी जांच की जा रही है. दुबई से रांची पहुंचे एक यात्री ने बताया कि वे दुबई से पहले दिल्ली पहुंचे और फिर दिल्ली से रांची आए हैं. यहां आने के बाद उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उन्हें जाने दिया गया, हालांकि उन्हें आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराने के लिए कहा गया है.