रांची: झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती इलाके में चुनाव को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से चौकसी बढ़ा दी गई हैं. चुनाव को लेकर अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर सीमावर्ती इलाके में सीसीटीवी कैमरे से निगहबानी की जा रही हैं. दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाके से सटे पुलिसकर्मी लगातार वाहनों की जांच भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान भी चला रहे हैं, ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई घटना को अंजाम न दे सकें. इस पूरे मामले में रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने कहा कि झारखंड पुलिस चुनाव आयोग के हर दिशा-निर्देश का पालन कर रही हैं. झारखंड पुलिस अलर्ट मोड में हैं. दोनों राज्यों की पुलिस समन्वय स्थापित कर इलाके में नक्सल, अपराध नियंत्रण और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर काम कर रही हैं. सिमडेगा और गुमला सीमा पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं.
चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाके में विशेष चौकसी रखी जा रही हैं. पैसों को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देश से अधिक यदि किसी भी वाहन से पैसे से बरामद होते है तो तुरंत कार्रवाई करते हुए जब्त करने का निर्देश हैं. इसके अलावा अविलंब आयकर विभाग को सूचना देने का भी निर्देश दिया गया हैं.
दो चरण में छत्तीसगढ़ में होना है चुनाव
चुनाव आयोग की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू हो गई हैं. दो चरण में छत्तीसगढ़ में चुनाव होना हैं. जिसमें पहला चरण 7 नवंबर और दूसरा 17 नवंबर को. जिनमें से पहली 20 सीटों पर 7 नवंबर के दिन वोटिंग होगी. इसके बाद 17 नवबंर के दिन बाकी बची 70 सीटों पर चुनाव होंगे. 7 नवबंर में 20 सीटों में बस्तर, नारायणपुर समेत अनेक ST सीटों में होंगे मतदान.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.