रांची: मुहर्रम को लेकर राज्यभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है. इस मामले को लेकर राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने विधि-व्यवस्था को लेकर आईजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी के साथ बैठक कर जानकारी ली. डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के एसएसपी और एसपी को कई दिशा-निर्देश दिए है. उन्होंने सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती पर चर्चा की. वैसे जिलों में जहां पूर्व में सांप्रदायिक घटनाएं घटित हुई है, उन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.
हर जिले में पार्यप्त मात्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुहर्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य के अलग-अलग जिलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की जा रही है. जुलूस के दौरान सभी पुलिस कर्मियों को बॉडी प्रोटेक्टर समेत अन्य दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ लैश रहने के निर्देश भी दिए गए हैं. सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. ताकि आसामाजिक तत्व अफवाह ना फैल सके.
माहौल बिगाड़ने वालों पर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश
डीजीपी ने मुहर्रम के दौरान किसी भी तरह से माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले लोगों पर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश जिला के एसएसपी-एसपी को दिया है. उन्होंने कहा है कि सभी थाने में स्थानीय शांति समिति की बैठक आयोजित कर कोई भी फर्जी या धार्मिक खबर की सूचना मिलने पर उसकी तत्काल सूचना जिला प्रशासन या अपने नजदीकी पुलिस थाना में दें, ताकि इस पर संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा सके. थाने में होने वाली शांति समिति की बैठक में पिछले वर्षों के वैसे चिन्हित स्थान जहां संप्रदाय घटनाएं घटित हुई हो वहां अतिरिक्त सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी व ड्रोन से निगरानी रखने पर जोर दिया है.
रांची: झारखंड में सरकार गठन होने के बाद ही राजधानी के उपायुक्त की नई जिम्मेदारी…
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई…
रांची: कल्पना सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चौथे कार्यकाल के लिए…
पटना: गया में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री और…
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में 2016 की हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं पर अब 17…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की…
This website uses cookies.