रांची : रांची पुलिस ने शराब दुकानों के पास शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. 20 दिसंबर को वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के नेतृत्व में ग्रामीण थाना क्षेत्रों में एक विशेष अभियान चलाया गया.
विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई
इसके तहत शाम 7 से 8 बजे के बीच थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में शराब दुकानों के पास शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई कि वे अपनी दुकानों के सामने शराब पीने की अनुमति न दें. यदि कोई व्यक्ति शराब पीते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान शराब पीने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ते मामलों को रोकने के उद्देश्य से चलाया गया है, ताकि समाज में अनुशासन और कानून का पालन सुनिश्चित किया जा सके.
Also Read: झारखंड में बड़ा हादसा, गंगा में समाई फायर ब्रिगेड की गाड़ी, चालक लापता