Pakur : पाकुड़ जिले में आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना, सड़क जाम और कोयला चोरी की समस्या के समाधान के लिए डीसी मनीष कुमार व एस पी प्रभात कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में कोल कम्पनी के प्रतिनिधि एवं ट्रांसपोर्टर के साथ बैठक की गई। मौके पर डीसी मनीष कुमार ने कहा कि सभी ट्रांसपोर्टर सुनिश्चित करें कि सभी ट्रक चालकों के पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंस उपलब्ध हो। साथ ही सभी ट्रकों में दो चालक एवं एक हेल्पर अवश्य हो, इसे सुनिश्चित करें।
चालकों द्वारा ट्रक चलाते समय ओवर स्पीड/ओवर टेक नहीं किया जाय। ट्रकों में क्षमता से अधिक कोयले का परिवहन नहीं किया जाय एवं ट्रक के डाला में अतिरिक्त पटरा/ऐंगल नहीं लगाया जाय। सभी ट्रकों में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नंबर प्लेट निश्चित रूप से लगा होना चाहिए। कोयला परिवहन करने वाले सभी ट्रकों में जीपीएस लगाने हेतु निर्देशित किया। कोयला परिवहन करने वाले ट्रकों को त्रिपाल से ढका होना चाहिए। कोयला रोड में ट्रकों को रोककर अवैध रूप से कोयला चोरी करने वाले के विरुद्ध थाना में शिकायत अवश्य करें, ताकि संलिप्त व्यक्ति के विरुद्ध विधि सम्मत आवश्यक कारवाई किया जा सके।
मौके पर एस पी प्रभात कुमार ने कहा कि कोयला रोड में ट्रकों से ईंधन की चोरी होने की भी शिकायतें मिलती है, इसको लेकर संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया है। कोयला रोड में संचालित कुछ होटल के संचालकों द्वारा अपने होटल में ग्राहकों की संख्या बढ़ाने एवं ईंधन की चोरी के उद्देश्य से मार्ग को अवरुद्ध कर जबरन ट्रकों को रोके जाने की बात प्रकाश में आई। इस संबंध में संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि अविलंब वैसे होटलों को चिन्हित कर विधि सम्मत आवश्यक कारवाई सुनिश्चित करें। ट्रक चालकों द्वारा जानबूझ कर ट्रक से कोयला चोरी करवाने की भी बात प्रकाश में आई है। इस संबंध में संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वैसे ट्रक चालकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत आवश्यक कारवाई करें एवं ट्रक को ब्लैक लिस्ट करने हेतु संबंधित कम्पनी को पत्राचार करें। साथ ही बीजीआर एवं डब्लूबीपीडीसीएल के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करने एवं उनकी समस्याओं के निराकारण हेतु ट्रांसपोर्टर एवं कोयला रोड के ग्रामीणों के साथ नियमित रूप से बैठक आयोजित करें।
इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पाकुड़, थाना प्रभारी, सभी कोल कम्पनी के प्रतिनिधि, ट्रांसपोर्टर एवं ट्रकों के मालिक समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Also Read : Delhi Election Result 2025: 11 बजे तक के आकड़ों के अनुसार ये आगे, ये पीछे
Also Read : बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर लगाये आरोप… जानें क्या
Also Read : घात लगाए अपराधियों ने युवक को गो’लियों से भूना
Also Read : BAU के पॉल्ट्री फॉर्म में फैला Bird Flu, एहतियात बरतने के निर्देश
Also Read : देवघर की युवती के साथ 24 घंटे किया ये काम… जानें
Also Read : झारखंड में निकाय चुनाव का रास्ता साफ, इस लिस्ट पर होगी वोटिंग!