खूंटी: खूंटी जिले में अफीम तस्करी के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। बीते रात खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार की सूझबूझ से एक करोड़ एकसठ लाख का अवैध डोडा पकड़ा गया है।पुलिस को यह सफलता चामडीह एवं सिलादोन गांव के बीच मिली है। दो पिकअप में करीब 78 बोरा में कुल 1079 किलोग्राम अवैध डोडा को पुलिस ने जब्त किया है। हालांकि, तस्कर चलती गाड़ी से कुदकर भागने में सफल रहे।
यह कार्रवाई खूंटी एसपी अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना पर हुई है। पूरे कार्रवाई में खूंटी थाना के दारोगा मंटू कुमार और अमित कुमार मारडी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। पुलिस ने बताया कि यह डोडा झारखंड के खूंटी जिले से तस्करी कर दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा था।
पुलिस ने आगे बताया कि यह कार्रवाई खूंटी जिले में अफीम तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और जल्द ही तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा।