भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मिलकर नशीले पदार्थों का उत्पादन करने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस कार्रवाई में लगभग नौ क्विंटल मेफेड्रोन (एमडी) और अन्य सामान जप्त किया गया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नशे के खिलाफ की जाने वाली सभी कार्रवाइयों में राज्य सरकार केंद्रीय एजेंसियों और अन्य प्रदेश सरकारों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के सोशल मीडिया पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए उनकी सराहना की और कहा कि इस प्रकार की संयुक्त कार्रवाइयों से नशे के खिलाफ लड़ाई में मजबूती आएगी. डॉ. यादव ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस ने भी इस कार्रवाई में सक्रिय रूप से सहयोग किया है. उन्होंने सभी दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और कहा कि राज्य सरकार स्वस्थ, सशक्त और समृद्ध मध्यप्रदेश के विकास में बाधा डालने वाली किसी भी अनैतिक गतिविधि को सहन नहीं करेगी. मुख्यमंत्री ने हर्ष संघवी का हृदय से आभार व्यक्त किया और इस अभियान में जारी सहयोग को जारी रखने का आश्वासन दिया.