देवघर : जसीडीह रोहिणी रोड स्थित रामकृष्ण विधा मंदिर विद्यालय के समीप एक पुआल लदा पिकअप वैन जलकर राख हो गया। इस घटना में चालक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार पुवाल जामताडा से जसीडीह ला रहा। उसी दौरान रामकृष्ण विद्यामंदिर विद्यालय के समीप बिजली तार मे सटने से पुआल में आग लग गई।
देखते देखते ही आग कि लपटें थी कि पूरी वाहन चपेट में आ गया। वहीं, इस घटना में चालक भी आग की चपेट में आ गया। वह झुलस कर घायल हो गया। अग्नि शमन को जानकारी दिया गया। जब तक अग्नि शमन विभाग घटनास्थल पहुंचने के पहले पुआल और वाहन जल चुका था। घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।