जमशेदपुर : जिले में बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक रेस हो गया है. इसको लेकर जिला मुख्यालय सभागार में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की मौजूदगी में समीक्षा बैठक की गई, जहां मुख्य रूप से जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए रणनीतियां बनीं और कई दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में मंत्री के अलावा डीसी, डीडीसी, धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी समेत तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि जिले भर में डेंगू का प्रकोप काफ़ी बढ़ा हुआ है और कई मौत भी हो चुकी है. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं.
मंत्री ने दिए कई दिशा-निर्देश
बैठक के दौरान एंटी लार्वा का छिड़काव, खाली स्थलों पर जल जमाव हटाने, सरकारी अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा लोगों का इलाज करने के साथ ही कम से कम राशि में मरीजों की जांच को लेकर दिशा निर्देश मंत्री द्वारा दिए गए. साथ ही स्कूली बच्चों को डेंगू से बचाने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए. मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिले में चल रहे सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी की गईं, ताकि समय अनुसार तमाम योजनाएं पूरी हों और योजनाओं को गति भी मिल सके.