बोकारो : शहर में इन दिनों एक अजीब सा जानवर घूम रहा है. इस जानवर को अंधेरे में नया मोड़ और एचएससीएल एडीएम बिल्डिंग के पास चहलकदमी करते देखा गया है. हालांकि अबतक इसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन यह जिस तरह से आसानी से बिल्डिंगों में चढ़ रहा है उससे लोगों में दहशत है. पहली बार इस तरह का जानवर देखा जाना कौतूहल का विषय है. इस जानवर को देखे जाने के लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई और तब इस जानवर का सच सामने आया. बोकारो जिले के डीएफओ ने बताया कि इस जानवर का नाम इंडियन पांकीवेंट है. यह बिल्कुल भी खतरनाक नहीं है. यह बेहद शर्मीला प्राणी है और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता. यह रात में निकलता है और फल-फूल खाता है. इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है.

Share.
Exit mobile version