रांची : लोकसभा चुनाव 2024 को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए झारखंड पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है. चुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है. इस सबके बीच एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, झारखंड पुलिस अब शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए शवों की तलाश कर रही है. वह लाशों का नोटिस लेकर गली-गली घूम रही है. कुछ शवों पर धारा 107, 109 तो कुछ पर धारा 110 के तहत नोटिस लगा है. इसका खुलासा चुनाव सेल के डीआइजी ने अपनी रिपोर्ट में किया है. चुनाव सेल के डीआइजी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और एडीजी ऑपरेशन (पुलिस मुख्यालय) को रिपोर्ट भेजकर इसकी जानकारी दी है. चुनाव कोषांग के डीआइजी ने रांची, जमशेदपुर और धनबाद एसएसपी के अलावा राज्य भर के एसपी से पत्राचार किया है.
चुनाव सेल के डीआइजी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि नंबर बढ़ाने के लिए बिना सत्यापन के अधिक से अधिक लोगों के नाम भेजे जा रहे हैं. वैसे इस सूची में उन लोगों के भी नाम हैं जो निष्क्रिय हो गए हैं. यानी वे पुराने दागी, जिनका जीवनकाल समाप्त होने वाला है या किसी कारण से निष्क्रिय हो गए हैं.चुनाव सेल के डीआइजी की रिपोर्ट के मुताबिक थाना प्रभारी बिना सत्यापन के आंख मूंद कर रिपोर्ट भेज रहे हैं, जिसका खामियाजा मृत व निष्क्रिय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. यह अधूरी रिपोर्ट इसलिए आ रही है क्योंकि जिले के वरिष्ठ अधिकारी इन सब बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें : तेनुघाट डैम के पास झाड़ी में मिला महिला का शव
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
This website uses cookies.