पाकुड़: विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अकील अख्तर ने साइकिल चुनाव चिन्ह के साथ 20 नंबर को वोट देने की अपील करते हुए एक व्यापक जनसंपर्क अभियान का आयोजन किया. इस अभियान के दौरान उनके समर्थकों ने जोरदार बाइक रैली निकाली, जिसमें जनता की भारी भागीदारी देखने को मिली. इस रैली ने क्षेत्र में बदलाव की लहर की अपार संभावना का संकेत दिया, जिसे अब रोकना असंभव माना जा रहा है.

अकील अख्तर ने सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति ने इस रैली को सफल बनाया और उनके ‘पाकुड़ मॉडल’ के सपने को मजबूत समर्थन दिया. इस मॉडल में बिजली, पानी और शहरी जलापूर्ति की सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ गंगा नदी का पानी लाने का लक्ष्य है. उन्होंने क्षेत्र की बीड़ी उद्योग से जुड़ी महिलाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने का भी संकल्प लिया. उनका कहना है कि सदर अस्पताल में ऑक्सीजन सुविधाओं को उन्नत करना और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाना उनके प्राथमिक लक्ष्यों में से एक है. साथ ही, ग्रामीण विकास योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने का भी वादा किया. उन्होंने जनता से वादा किया कि उनकी समस्याओं का समाधान जमीन पर उतार कर दिखाएंगे और जल, जमीन, जंगल की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. 

Share.
Exit mobile version