धनबाद: शहर के बीचो-बीच कला भवन के समीप मंगलवार को दोपहर करीब 3:30 बजे 2.50 लाख रुपए की छीनतई की घटना को अंजाम दिया गया. धनबाद ऑफिसर कॉलोनी में रहने वाली महिला प्रीति कुमारी बैंक से पैसे निकालकर स्कूटी से जा रही थी. तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला को टायर में चुन्नी फंसने का झांसा देकर रुकवाया और पैसे रखे बैग को लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना महिला के परिवारवालों ने सदर थाना को दी. पुलिस बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जांच पड़ताल कर रही है.
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला के परिवार के सदस्य ने बताया कि घर पर पिछले दिन सोमवार को शादी थी. आज गाजे-बाजे, टेंट वाले और अन्य लोगों को पैसे देने थे. महिला धनबाद स्टेट बैंक से ढ़ाई लाख रुपए नगद निकलकर घर जा रही थी. उसी वक्त कला भवन के समीप प्रीति कुमारी से बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा झांसा देकर छीनतई की गई.
ये भी पढ़ें: सपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, शिवपाल सिंह यादव को बदायूं से टिकट