रामगढ़ : भाकपा माले केंद्रीय कमिटी के आह्वान पर रामगढ़ जिला कमेटी के नेतृत्व में माले कार्यालय से सुभाष चौक तक नारे लगाते हुए प्रतिरोध मार्च निकाला गया. यह प्रतिरोध मार्च न्यूज क्लिक के पत्रकारों के खिलाफ मोदी सरकार की कार्रवाइयाों और उनकी गिरफ्तारियाों को लेकर निकाला गया. भाकपा माले के प्रवक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्र पत्रकारिता पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है.

इन छापों और गिरफ्तारियों के खिलाफ भाकपा माले रामगढ़ जिला कमेटी के नेतृत्व में माले कार्यालय से सुभाष चौक तक नारे लगाते हुए प्रतिरोध मार्च निकाला गया. इस प्रतिरोध मार्च में भाकपा माले सचिव- भुनेश्वर बेदिया, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हीरा गोप, जयनंदन गोप , झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा के नरेश बडाईक, बिगेन्द्र ठाकुर, दिलेश्वर महतो,लाका बेदिया, नागेश्वर मुंडा,ऐक्टू के अमल कुमार,आरवाईए के जयवीर हंसदा,पवन गोप, शैलेन्द्र बेदिया, झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन के सरयू बेदिया, लालमोहन मुंडा, महादेव राम,आदिवासी संघर्ष मोर्चा के-राष्ट्रीय संयोजक -देवकी नंदन बेदिया, शैलेन्द्र बेदिया, इंसाफ मंच के रसीद अंसारी आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: पलामू प्रमंडल के व्यवसायी निश्चिंत होकर करें व्यापार : मंत्री मिथलेश ठाकुर

Share.
Exit mobile version